जोधपुर। ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक शख्स को चोर बना दिया। उसके गेमिंग का ऐसा चस्का लगा कि वह लाखों के कर्ज में दब गया। इससे निकलने के लिए उसने मालिक के घर पर ही चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 70 लाख का माल बरामद किया है। बता दें कि अपने कर्ज को उतारने के लिए उसने अपने पुराने मालिक के यहां चोरी की।
जोधपुर की बोरानाडा पुलिस ने 70 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। प्ररंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक को ऑनलाइन गेमिंग का चस्का लग गया था। इसके बाद उस पर कर्ज का दबाव बढ़ गया। इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने अपने पुराने मालिक के यहां चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट परिसर में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले फ्लैट मालिक के आफिस में काम करता था।