Home » शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत को किया याद
राजस्थान

शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत को किया याद

जयपुर। शहीद दिवस के अवसर पर जयपुर में गुरुवार को जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर शांति मार्च का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की स्मृति में सर्वधर्म सभा एवं शांति मार्च का आयोजन राजधानी जयपुर के शिक्षा संकुल परिसर में हुआ।

महान स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया। सर्वधर्म सभा के बाद शिक्षा संकुल से जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित महात्मा गांधी सर्किल तक शांति मार्च निकाला गया। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हाथों में तख्तियां लेकर एवं शहीदों के जयकारे लगाते हुए शांति मार्च में भाग लिया।

इस मौके पर शांति एवं अहिंसा विभाग के शासन सचिव श्री नरेश ठकराल, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने सर्वधर्म सभा को संबोधित किया। श्री ठकराल ने अपने संबोधन में बच्चों को महान स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व एवं चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमें स्वयं के लिए उच्च नैतिक मापदण्ड तय करने होंगे। वहीं, श्री मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि देश शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के सर्वस्व एवं सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा।

कार्यक्रम में जयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, शांति एवं अहिंसा विभाग के उपनिदेशक श्री हाकम खान सहित शिक्षा विभाग, शांति एवं अहिंसा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Search

Archives