Home » मौत की रील… देशी कट्टे के साथ वीडियो बना रहा था युवक, धांय की आवाज और सीना छलनी…
देश राजस्थान

मौत की रील… देशी कट्टे के साथ वीडियो बना रहा था युवक, धांय की आवाज और सीना छलनी…

जयपुर। राजस्थान के कोटा में दोस्त के साथ मिलकर रील बनाते समय गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। रील बनाने के दौरान युवक के हाथ में मौजूद देशी कट्टे से गोली चल गई और उसी के सीने में लग गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब नागर महावीर नगर एक्सटेंशन में महर्षि गौतम भवन के पास एक चाय की दुकान पर देशी पिस्तौल के साथ वीडियो बना रहा था। डीएसपी मनीष शर्मा ने कहा कि उन्हें तुरंत न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। यह जांच की जा रही है कि गोली किसने चलाई।

कट्टे का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई

युवक का नाम यशवंत था, वह कोटा का रहने वाला था। बुधवार को वह अपने दोस्त के साथ मिलकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसके हाथ में मौजूद देशी कट्टे का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई।

चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस उस समय उसके साथ मौजूद रहे दोस्त से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उनके पास देशी कट्टा कहां से आया है।

स्नातक की पढ़ाई कर रहा था युवक

झालावाड़ का रहने वाला यशवंत नागर मानविकी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था और कोटा में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब नागर महावीर नगर एक्सटेंशन में महर्षि गौतम भवन के पास एक चाय की दुकान पर देशी पिस्तौल के साथ वीडियो बना रहा था।

Search

Archives