Home » जयपुर हवाई अड्डे पर जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियों भरे डिब्बे बरामद, नशे के लिए तस्करी
राजस्थान

जयपुर हवाई अड्डे पर जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियों भरे डिब्बे बरामद, नशे के लिए तस्करी

जयपुर। जयपुर हवाई अड्डे पर डिब्बों में सांप बिच्छू और मकड़ियों को बरामद किया गया है। कस्टम विभाग को जानकारी मिली थी कि दो संदिग्ध जीवों की तस्करी कर रहे हैं। जांच के दौरान पूछताछ में संदिग्धों ने कबूल किया है कि जीवों के इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। कस्टम विभाग की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जीवों को अपने कब्जे में लिया।

कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एयर एशिया की बैंकॉक फ्लाइट में दो संदिग्ध यात्रियों के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली थी। जयपुर में विमान के उतरते ही दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर सामान की जांच की गई तो उनके पास सात प्लास्टिक के डिब्बे मिले, जिनमें अलग-अलग प्रजातियों के सांप, बिच्छू और मकड़ियां थी।

पूछताछ में सामने आया कि इन जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी। कस्टम विभाग की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जीवों को अपने कब्जे में लिया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल अधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है।

जीवों पर वापस भेजा जाएगा मूल देश

जयपुर के कस्टम प्रधान आयुक्त सुग्रीव मीना ने कहा, “हमने संदिग्धता के आधार पर, बैंकॉक से आई एक फ्लाइट से दो बैग चेक किए। हमें 9 तरह की वन्यजीव प्रजातियां मिलीं। हम राजस्थान के वन्यजीव अधिकारियों और पशु क्वारंटाइन अधिकारियों के संपर्क में हैं और उनके निर्देशों के अनुसार, हम प्रजातियों को उनके मूल देश में वापस भेजेंगे…“।

Search

Archives