राजस्थान. धौलपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब एक शादीशुदा प्रेमीका अपने प्रेमी को पाने के लिए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई, और अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद करने लगी। महिला को मोबाइल टावर पर चढ़ा देखकर आसपास में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्राशासन के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से उसे नीचे उतारा।
गांव के युवक से चल रहा प्रेम प्रसंग
दरअसल धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के उमरेह गांव की रहने वाली 27 वर्षीय पूजा का गांव के ही आकाश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला की शादी करीब पांच साल पहले बदरिका गांव में हो चुकी है और उसके ढाई साल का एक बच्चा भी है। पूजा अपने पति राहुल निवासी बदरिका के साथ ससुराल में नहीं रहना चाहती है, और लम्बे समय से अपने पीहर उमरेह गांव में अपने परिजनों के साथ रह रही है। परिजन उसको ससुराल भेजना चाहते हैं और इसी बात को लेकर पूजा का अपने परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद पूजा गांव में लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गई।
जिद पर अड़ी रही शादीशुदा प्रेमिका
ग्रामीणों के काफी समझाने के बाद भी प्रेमिका मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बाड़ी सीओ महेंद्र सिंह ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन प्रेमिका मोबाइल टावर से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुई। महिला को काफी समझाने के बाद पुलिस ने महिला से बात करने के लिए मोबाइल और माइक का उपयोग किया। महिला से बात करने के बाद पुलिस को जानकारी हुई कि महिला का गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके साथ वह रहना चाहती है।