बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किए 70 लाख
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में तैनात पीडब्ल्यूडी का अधीक्षण अभियंता दीपक मित्तल 16 प्लाटों समेत करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। जयपुर एसीबी ने उसके छह शहरों जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, ब्यावर, अजमेर एवं हरियाणा के फरीदाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। टीम को अब तक आरोपित अभियंता की आय से दो सौ प्रतिशत अधिक की संपत्ति मिली है। जयपुर स्थित उसके घर से एसीबी को करीब 50 लाख रुपये नकद, करीब आधा किलो सोने की ज्वेलरी और करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर मिले।
एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपति की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। शनिवार देर रात छापेमारी शुरू हुई, जो रविवार तक चली। उसके परिजनों के नाम जयपुर में करीब एक करोड़ के चार प्लाट, उदयपुर में 1.34 करोड़ के नौ प्लाट और ब्यावर व अजमेर में 6.50 लाख के तीन प्लाट मिले हैं। फरीदाबाद में उसके भाई अंकुर मित्तल के घर भी टीम छापा मार रही है। आरोप है कि दीपक ने अपना कुछ पैसा फरीदाबाद में भाई के यहां भी लगाया है।
एसीबी को आरोपित इंजीनियर दीपक मित्तल के बच्चों की पढ़ाई के लिए सेंट जेवियर स्कूल, जयपुर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी और एम्स गोरखपुर की फीस से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इसमें करीब 70 लाख रुपये की फीस का हिसाब है। मित्तल के कई बीमा पालिसियों में निवेश और तीन बैंक लाकर हैं। बैंक लाकरों की तलाशी अभी बाकी है।