Home » कार में रखा रसोई गैस सिलेंडर फटने से चालक जिंदा जला
जयपुर राजस्थान

कार में रखा रसोई गैस सिलेंडर फटने से चालक जिंदा जला

राजस्‍थान. श्रीगंगानगर में हर किसी को हैरान कर देने वाला हादसा हुआ है। कार में रखा रसोई गैस सिलेंडर फट गया, जिससे कार चालक जिंदा जल गया। शव सीट के पूरी तरह से चिपक गया। कार में अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी कार ने आग पकड़ ली। चालक को नीचे उतरने का मौका तक नहीं मिला। कार की छत उड़कर 20 फीट दूर जा गिरी।

जानकारी के अनुसार  पावनधाम रोड स्थित कॉलोनी निवासी संकेत बंसल (25) सुबह करीब साढ़े 11 बजे रसोई गैस सिलेंडर भरवाकर कार से घर ला रहा था। रास्‍ते में वह गेहूं पिसवाने के लिए कच्‍चे रास्‍ते से आटा चक्‍की की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार की पीछे की सीट पर रखे गैस सिलेंडर में अचानक विस्‍फोट हो गया और कार की छत करीब बीस फुट दूर जाकर गिरी और रसोई गैस सिलेण्डर फटकर बाहर आ गया। संकेत कार की ड्राइवर सीट पर ही जिंदा जल गया। सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आस-पास के लोग और पुलिस का मानना है कि घटना को देखते हुए लगता है कि रसोई गैस सिलेण्डर लीकेज हो सकता है, जिससे कार में गैस जमा हो गई और किसी कारण से कार में आग लगने के साथ ही सिलेण्डर में विस्फोट हो गया।

Search

Archives