Home » अजमेर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का असलहा सप्लायर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
राजस्थान

अजमेर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का असलहा सप्लायर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

अजमेर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी राजस्थान के अजमेर से की गई है। पुलिस ने बताया कि रविवार को राजस्थान के अजमेर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े भूपेंद्र सिंह खरवा को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार छह दिन पहले पंजाब में हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए लॉरेंस के गुर्गों को भूपेंद्र सिंह ने ही हथियार मुहैया कराए थे। दोनों को पुलिस पंजाब ले गई। गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है। अजमेर को एसपी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मदद मांगी थी, वे दो लोगों को पकड़ कर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब की अमृतसर देहात थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों हर्षदीप सिंह और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया था। उनसे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

पंजाब से पुराना कनेक्शन

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि आरोपी राजस्थान के गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह से हथियार लेकर आए थे। भूपेंद्र का पंजाब कनेक्शन पुराना है। मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ा था। पंजाब की फाजिल्का जेल में उसकी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मुलाकात हुई। इसके बाद से वह उसके गैंग में शामिल हो गया।

Search

Archives