राजस्थान। डीग जिले के जुरहरा थाने में जब्त की गई बाइकों और अन्य सामान में आग लग गई। इस दौरान विस्फोटक सामग्री में विस्फोट भी हुआ। इस घटना में सारा सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग पर काबू पाने के लिए कामां और हरियाणा से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। अभी तक यह अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि आग से कितना आर्थिक नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। जब्त किए गए सभी वाहन आग में पूरी तरह से जल गए। करीब 50 गाड़ियां जलकर खाक हुई है। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने जब्त किए हुए समान को वहां से हटाया। पुलिसकर्मी आग से कुछ सामान ही बचा सके।