रायपुर। बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लगातार कर्रवाई के बाद भी बदमाशों का हौसला बढ़ा हुआ है। शहर के अलग-अलग इलाकों में चाकू दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने व वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। रायपुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला।
टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हाथ में चाकू लिए लोगों को डरा-धमका रहा है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एमएमआई अस्पताल टिकरापारा के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को धमकाते एक बदमाश को पकड़ा। आरोपी गोलू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऐसे ही नई बस्ती दुर्गा मंदिर रायपुर निवासी सादिक उर्फ मोना और ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर निवासी इद्दु खान को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पुलिस ने 1-1 धारदार चाकू जब्त किया है। बदमाश आरोपियों के खिलाफ पुलिस धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
