Home » शौक पूरा करने बने चोर,चार युवक गिरफ्तार
रायपुर

शौक पूरा करने बने चोर,चार युवक गिरफ्तार

रायपुर। उरला थाना पुलिस ने उरला औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में चोरी करने वाले 4 चोरो को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से भारी मात्रा में सिलिको मेटल बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को फैक्ट्री सर्टन फेरो एलायस प्राईवेट लिमिटेड उरला में सिल्को मेटल की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में उरला पुलिस ने धारा 454,380,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था तथा अज्ञात चोरो की खोजबीन शुरू की गई थी। जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ,इलाके की घेरा बंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने  फैक्ट्री में चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिसके  बाद पुलिस ने चार आरोपियों देव सिंग यादव पिता पीताम्बर यादव उम्र 35 साल साकिन बाजार चैक कन्हेरा थाना उरला,रामप्रसाद निषाद पिता घसिया राम निषाद उम्र 40 साल साकिन हनुमान चैक कन्हेरा थाना उरला,विक्रम चतुर्वेदी पिता रमेश चतुर्वेदी उम्र 24 साल साकिन सतनामीपारा उरला थाना उरला तथा
गौतम चतुर्वेदी पिता उत्तम चतुर्वेदी उम्र 20 साल साकिन सतनाम चौक उरला थाना उरला का गिरफ्तार किया तथा उनके पास सेे भारी मात्रा में सिलिको मेटल बरामद किया गया है। आरोपियों ने  पूछताछ मेंं पुलिस को बताया कि दो लोग सिल्को मेटल में ही काम करते है जो मौका पाकर फैक्ट्री से माल निकाल कर बाण्ड्रीवाल के पास तक ले जाते थे , और उनके दो अन्य साथी बाण्ड्रीवाल पार किये सिल्को मेटल को उठाकर ले जाते थे,और उसे बेचकर कर अपना शौक पूरा करते थे।

Search

Archives