Home » 40प्लस आयल की जालसाजी करने वाले डीलर को जेल, तीन बार पहले भी पकड़ाया था
छत्तीसगढ़ रायपुर

40प्लस आयल की जालसाजी करने वाले डीलर को जेल, तीन बार पहले भी पकड़ाया था

रायपुर। मौदहापारा पुलिस ने एक लाख रूपए का नकली ऑयल बरामद किया है। माना में ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर नकली ऑयल बेचने वाले जालसाज को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। हीरो मोटो कॉप कंपनी के 40 प्लस ऑयल के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर संजय जादवानी की शिकायत पर शिव शक्ति ल्युब्रिकेशन में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान करीब एक लाख से ज्यादा का नकली ऑयल मिला है। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत केस बनाया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित पिंजानी पिछले दो-तीन साल से हीरो मोटो कॉप कंपनी के 40 प्लस ऑयल के नाम पर नकली ऑयल बेच रहा था। देवपुरी में शदाणी दरबार के पास उसकी दुकान है। वह नकली ऑयल को ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर वैसे ही कार्टून में पैक करता था। ऐसे में किसी को शक नहीं होता था और वह नकली ऑयल से मोटी कमाई कर रहा था।

Search

Archives