रायपुर। भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए भाषण से छेड़छाड़ कर गलत ढंग से प्रसारित करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में करते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि भारत माता और एक्टिव आइस नामक व्हाट्सएप ग्रुप में प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए भाषण में छेड़छाड़ कर अपलोड किया गया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।