रायपुर। चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री की ट्रेन में कटकर मौत हो गई। हादसा रायपुर रेलवे स्टेशन में हुआ है। चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में यात्री अपनी जान गवां बैठा।
मिली जानकारी के मुताबिक विशाखापटनम से एलटीटी लोकमान्य तिलक जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में कटकर यात्री की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन स्टेशन से छूट रही थी। इसी वक्त यात्री अचानक दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा। संतुलन बिगड़ते ही उसका पैर फिसल गया। यात्री पटरी पर जा गिरा। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्री चलती ट्रेन में जनरल बोगी में सीट के चक्कर में चढ़ रहा था।
बता दें कि रेलवे ने चलती ट्रेन में न चढ़ने की अपील करता है, लेकिन यात्रियों ने लगातार रेलवे की चेतावनी को नजरअंदाज करते आ रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण रायपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। रेलवे ने एक बार फिर अपील की है कि आप कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें, वरना जान से हाथ धो सकते हैं।