Home » लोहे का राॅड उठाते समय करंट की चपेट में आया कबाड़ व्यवसायी का बेटा, मौत
रायपुर

लोहे का राॅड उठाते समय करंट की चपेट में आया कबाड़ व्यवसायी का बेटा, मौत

रायपुर। ट्रांसफार्मर के पास पड़े हुए राॅड को उठाते समय एक कबाड़ व्यवसायी के बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल करंट की चपेट में आया युवक प्रथम गुप्ता का पिता कबाड़ व्यवसायी है और वह कबाड़ खरीदने का काम करता है। मोवा स्थित महिन्द्रा शोरूम से कबाड़ खरीदने के बाद प्रथम गुप्ता पिता के साथ कबाड़ लेने के लिए शोरूम गया हुआ था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर के नीचे पड़े हुए एक राॅड को समय प्रथम करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 परिजनों में आक्रोश
घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि लोहे की राॅड उठाते समय वह करंट की चपेट में आया, लेकिन शोरूम में मौजूद किसी भी कर्मचारी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई।

Search

Archives