रायपुर। मेकाहारा अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से 1 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जागृति नगर खमतराई निवासी प्रार्थिया ममता साहू 32 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपिया सोभना दास ने प्रार्थिया व अन्य लोगों को मेकाहारा अस्पताल मेें नर्स की नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 लाख 75 हजार रुपए ऐंठ लिया। जब काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगवा पाया, तो प्रार्थिया अपना पैसा वापस मांगी। पैसे नहीं वापस करने पर प्रार्थिया ने इसकी शिकायत खमतराई थाना में की। मामले में पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
