Home » डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर पर भी एफआईआर, महादेव सट्टा ऐप में सामने आया नाम
छत्तीसगढ़ रायपुर

डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर पर भी एफआईआर, महादेव सट्टा ऐप में सामने आया नाम

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में बड़े एक्शन की जानकारी सामने आई है। मुंबई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन पर भी एफआईआर दर्ज किया है। ये दोनों डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर बताए गए हैं।

बता दें कि महादेव बुकिंग ऐप पर हाल ही में केंद्र सरकार ने बैन लगाया है। ये ऐप ईडी की जांच के दायरे में है। इस मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो पुलिस वालों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, पिछले हफ्ते एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर की शिकायत पर कुर्ला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर मुंबई में महादेव सट्टेबाजी ऐप के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर की कॉपी में आरोपी नंबर 16 और आरोपी नंबर 18 उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन हैं। एफआईआर में कुल 31 आरोपी हैं। एफआईआर में मोहित बर्मन का पता फोर्ट मुंबई बताया गया, जहां कंपनी रजिस्ट्रार के अनुसार उनकी निवेश कंपनी का एक कार्यालय स्थित है।
बता दें कि ईडी को हाल ही में अपनी जांच में महादेव बुक ऐप के शीर्ष प्रबंधन से जुड़े शुभम सोनी का लिखित और रिकॉर्ड किया गया बयान मिला है। इससे पहले भी ईडी की जांच में पता चला था कि कैसे पुलिस कर्मी महादेव बुक ऐप प्रमोटरों के लिए लाइजनिंग में शामिल थे और राजनेता उनकी मदद कर रहे थे। कथित तौर पर हवाला नेटवर्क के जरिए रिश्वत ले रहे थे। सोनी ने यह भी आरोप लगाया कि वे छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ राजनेताओं से मिल चुके हैं।

Search

Archives