Home » घर में घुसे नकली किन्नर, दंपती से मारपीट और लूटपाट, पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
छत्तीसगढ़ रायपुर

घर में घुसे नकली किन्नर, दंपती से मारपीट और लूटपाट, पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रावतपुरा कालोनी के एक घर में घुसकर नकली किन्नरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 15 अगस्त को हुई लूट की शिकायत पर पुलिस ने अब तक एफआईआर नहीं की है, जबकि इस मामले में चार कथित किन्नरों ने एक घर में घुसकर न सिर्फ 12 मिनट तक परिवार को आतंकित किया, बल्कि उनसे 20 हजार रुपए लूटकर फरार भी हो गए।

सीसीटीवी फुटेज मिला

नकली किन्नरों के घर में घुसने और निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक किन्नर सड़क पर निगरानी करते हुए दिख रहा है। पीड़ित दंपती ने बताया कि उनके यहां बच्चे ने जन्म लिया था, इसी का बहाना लेकर 4 नकली किन्नर उनके घर पहुंचे थे। बच्चा होने पर सोने के कंगन की मांग करने लगे। सभी आक्रामक होकर परिवार पर दबाव डालने लगे। दंपती ने डर कर उन्हें पहले एक हजार फिर 3 हजार रुपए देने की पेशकश की तो वे अश्लील हरकत करने लगे। इस बीच पति ने जेब से पर्स निकाला और पैसे बढ़ाकर देने की बात कही। इसी दौरान एक किन्नर ने पर्स झपट लिया और घर की महिला से मारपीट कर भाग निकले।

Search

Archives