Home » EOW ने किया पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अरेस्ट, करेगी पूछताछ
रायपुर

EOW ने किया पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अरेस्ट, करेगी पूछताछ

रायपुर।  दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इसी मामले में ईडी के बाद अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी  ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। लखमा से पूछताछ के लिए  ईओडब्ल्यू ने स्पेशल कोर्ट रापयुर से प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने  आवेदन को मंजूर करते हुए सात अप्रैल तक की कस्टोडियल रिमांड सौंपी है। अब  ईओडब्ल्यू की टीम लखमा से पूछताछ करेगी।

पिछले मंगलवार को  ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में लखमा के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए आवेदन दायर किया था, जिसे कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि शराब घोटाले में कवासी लखमा की ईडी गिरफ्तारी के बाद  ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध किया गया था। चर्चा है कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी तलब किया जा सकता है। इस मामले में कई बड़े लोगों ने नाम सामने आ सकते हैं।

बुधवार 19 मार्च को पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर कवासी लखमा से मुलाकात की थी। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे।

ईडी ने 3 हजार 841 पन्ने का चालान किया था पेश- दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 13 मार्च को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में 3 हजार 841 पन्नों का चालान दाखिल किया था। इसमें जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित 21 लोगों को आरोपियों के नाम हैं। इन आरोपियों में रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवेरेज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य 21 लोगों के नाम शामिल हैं।

जेल में बंद हैं कवासी लखमा- ईडी ने शराब घोटाले केस में 15 जनवरी को प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व  उनसे दो बार ईडी ऑफिस में बुलाकर पूछताछ हुई थी। गिरफ्तारी के सात दिन बाद पहले आबकारी मंत्री लखमा को पहले ईडी ने सात दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। फिर 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड लिया था। पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद  18 फरवरी तक लखमा की रिमांड बढ़ा दी थी।  लखमा के बेटे हरीश लखमा से भी ईडी ने पूछताछ की थी।

Search

Archives