Home » घर में घुसकर युवती को मारा चाकू, दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, एफआईआर में देरी
छत्तीसगढ़ रायपुर

घर में घुसकर युवती को मारा चाकू, दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, एफआईआर में देरी

धमतरी। धमतरी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। इस बार एक युवती पर चाकू से हमला किया गया है। दो युवकों ने सरेराह वारदात को अंजाम दिया। विगत दिनों दो युवक बैखौफ होकर घर में घुसे और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के विंध्यवासिनी वार्ड में 15 अगस्त की रात खेमराज साहू के घर दो युवकों ने बलात् प्रवेश किया और उनकी बेटी जितेश्वरी साहू 19 पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि जब वे रात को थाना पहुंचे तो आधा पौन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद भी उनका एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात खेमराज साहू के घर दो युवक पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। खेमराज साहू की बेटी जितेश्वरी साहू ने दरवाजा खोला। युवक कोमल बांधे ने पूछा कि बबलू घर पर है। युवती ने बताया कि वह यहां नहीं रहता। घर बेचकर कहीं चला गया है। इतने में युवक कोमल ने कहा कि तुम झूठ बोलते हो और गंदी गालियां देने लगा। धक्कामुक्की कर घर के अंदर घुस गया। इतने में युवक का एक और साथी मोंटी खाना वहां आया। युवती से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू से युवती पर हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने बताया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एक आरोपी मोंटी खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रात में एफआईआर नहीं करने के आरोप पर बताया कि इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Search

Archives