Home » नशे में धुत्त कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत
रायपुर

नशे में धुत्त कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

रायपुर। रिंगरोड रायपुर में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार चालक ने ऑटो को ठोकर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई है। घटना भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास बड़ा हादसा हुआ। रिंगरोड में तेज रफ्तार कार चालक ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। इसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिल्टर प्लांट की दीवार से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच अनियंत्रित कार प्लांट की दीवार में टकराने से पहले जगदलपुर की बस से उतरे एक यात्री को बुरी तरह से रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कार चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Search

Archives