Home » कांग्रेस पार्टी में बदलाव: प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने सांसद दीपक बैज, सीएम ने दी बधाई
रायपुर

कांग्रेस पार्टी में बदलाव: प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने सांसद दीपक बैज, सीएम ने दी बधाई

रायपुर। साल 2023 के नवंबर में प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थी। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। प्रदेश पार्टी की कमान अब बस्तर के आदिवासी नेता और सांसद दीपक बैज को सौंप दी गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वह विधायक मोहन मरकाम की जगह लेंगे। विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की ये दूसरी बड़ी नियुक्ति है। इससे पहले पार्टी के सीनियर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया था।
बताया जा रहा है कि अप्रैल में हुई कांग्रेस की बैठक में ही सांसद दीपक बैज के नाम पर मुहर लग गई थी। उन्हें अचानक ही दिल्ली बुला लिया गया था। उसी समय से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि मोहन मरकाम की जगह उन्हें नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। मोहन मरकाम आदिवासी समुदाय से आते हैं और दीपक बैज भी बस्तर के बड़े आदिवासी चेहरों में से एक हैं।
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।

Search

Archives