रायपुर। राजधानी के कमल विहार क्षेत्र में अधेड़ की हत्या कर दी गई है। अधेड़ की लाश खून से लथपथ मिली है। हत्यारों ने किसी भारी भरकम वस्तु से अधेड़ के सिर और चेहरे को कुचल दिया है। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मुजगहन थाना क्षेत्र में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कमल विहार क्षेत्र में अधेड़ की लाश खून से लथपथ मिली। मृतक की उम्र 45 से 50 साल के आसपास बताई जा रही है। आरोपी नया धमतरी रोड स्थित कमल विहार गेट के पास झाड़ियों में शव को फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।