Home » हसदेव बांयी तट नहर के बायपास एवं पावर केनाल जीर्णोंद्धार के लिए 2.91 करोड़ की स्वीकृति
कोरबा रायपुर

हसदेव बांयी तट नहर के बायपास एवं पावर केनाल जीर्णोंद्धार के लिए 2.91 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कोरबा जिले के हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत हसदेव बांयी तट नहर के आरडी 0 मीटर से 100 मीटर तक बायपास एवं पावर केनाल का जीर्णोंद्धार, सीसी लाईनिंग के मरम्मत तथा 100 मीटर से 4400 मीटर बायपास नहर के क्षतिग्रस्त सीसी लाईनिंग के मरम्मत के लिए 2 करोड़ 91 लाख 77 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनी माता हसदेव बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है।

Search

Archives