Home » शादी के तीन माह बाद मायके गई पत्नी ने पति को मिलाया फोन, कहा- मैंने कर ली है शादी…पढ़िए आगे का हाल
छत्तीसगढ़ रायपुर

शादी के तीन माह बाद मायके गई पत्नी ने पति को मिलाया फोन, कहा- मैंने कर ली है शादी…पढ़िए आगे का हाल

रायपुर। प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां शादी के केवल तीन माह बाद ही पत्नी ने पति को गच्चा दे दिया। नवविवाहिता शादी के तीन माह बाद ही पति से संबंध खत्‍म कर मायके आ गई। पति जब पत्‍नी को मनाने ससुराल पहुंचा, तो वह वहां से नदारद थी। कुछ दिन पूर्व ही नवविवाहिता ने पति को फोन कर कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है, इसलिए दूसरे लड़के से विवाह कर लिया है।

इसके बाद आक्रोशित पति ने मामले से संबंधित शिकायत पुलिस में की। पुलिस काउंसलिंग के दौरान नवविवाहिता ने पति पर प्राणघातक हमला कर दिया। कांच के गिलास से पति का गला काटने का प्रयास किया। पुलिस ने नवविवाहिता के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक इसी वर्ष अप्रैल महीने में बोरियाकला के महेश्वर ओझा और नरहरपुर की भुनेश्वरी नाविक की शादी हुई थी। शुरू में सब कुछ सामान्य चल रहा था किंतु, यह खुशी अधिक दिन तक टिक नहीं पाई। भुनेश्वरी के माता-पिता 30 जून को उसे अपने साथ घर ले आए। एक जुलाई को महेश्वर ने अपनी पत्नी को फोन किया, किंतु वह घर पर नहीं मिली। महेश्‍वर की चिंता बढ़ने लगी। दो जुलाई को वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा, तो वह वहां भी गायब थी।

कुछ दिनों के बाद भुनेश्वरी ने महेश्वर को फोन करके बताया कि उसने किसी दूसरे लड़के से शादी कर ली है और अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। यह सुनकर महेश्वर क्रोधित हो गया। महेश्वर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद महिला पुलिस ने काउंसलिंग के लिए भुनेवश्वरी के बुलाया, तो वह नहीं पहुंची, हालांकि बाद में 30 जुलाई को दोनों एक साथ काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे।

काउंसलिंग के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। क्रोध में भुनेश्वरी ने कांच के गिलास को तोड़कर महेश्वर के गले पर वार कर दिया, कांच महेश्वर के गले में धंस गया। पुलिस ने तत्काल भुनेश्वरी के खिलाफ जानलेवा हमले का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Search

Archives