रायगढ़। पूंजीपत्थर थाना क्षेत्र में स्थित मां शिवा उद्योग में मंगलवार को एक भीषण फर्निश ब्लास्ट हुआ। हादसे में झारखंड के जतरा निवासी मजदूर उपेंद्र भारती (28) की झुलसने के कारण मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब उपेंद्र उद्योग में कार्यरत थे और अचानक फर्निश में विस्फोट हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के कर्मचारी भी दहशत में आ गए। हादसे के तुरंत बाद उपेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना ने मां शिवा उद्योग के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने उद्योग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।