Home » पहले सहेली से मोबाईल पर की बात फिर 12वीं की छात्रा ने दुपट्टे से लगाई फांसी
रायगढ़

पहले सहेली से मोबाईल पर की बात फिर 12वीं की छात्रा ने दुपट्टे से लगाई फांसी

रायगढ़। 12वीं की छात्रा अपनी सहेली से मोबाईल बात कर रही थी। दोनों की बात खत्म होने के बाद छात्रा को जाने क्या सूझी कि उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शशिदेव भोय ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गढ़ उमरिया में रोजी मजदूरी करने वाले लेनदास टंडन की 18 वर्षीया बेटी कु. शीला रायगढ़ के पैलेस रोड स्थित कन्या शाला में कक्षा बारहवीं की छात्रा थी।शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे शीला को परिजनों ने मोबाइल फोन से उसकी एक सहेली के साथ बातचीत करते हुए देखा। कुछ देर के बाद उसे दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकते देखा। यह देख लेनदास के होश उड़ गए। उसने बेटे के साथ शीला को जीवित समझकर फंदे से नीचे उतारा। आनन-फानन में वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। आखिर छात्रा ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया।

Search

Archives