Home » बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या, खेत में काम करने के दौरान कुल्हाड़ी से सिर किया धड़ से अलग
रायगढ़

बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या, खेत में काम करने के दौरान कुल्हाड़ी से सिर किया धड़ से अलग

रायगढ़। जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि नरकालो निवासी धीरसाय राठिया 41 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। पुश्तैनी जमीन को लेकर उसका अपने छोटे भाई अमीर साय राठिया 40 वर्ष से विवाद चला आ रहा था। दोनों भाइयों के के बीच कई बार विवाद हो चुका था। परिजनों ने कई बार दोनों के बीच समझौता भी कराया था।

गुरुवार को अमीर साय राठिया अपने खेत में काम करने पहुंचा था। दोपहर के समय वह काम कर रहा था कि इसी दौरान उसका बड़ा भाई धीरसाय राठिया पहुंच गया। दोनों के बीच एक बार फिर जमीन को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि पास रखे कुल्हाड़ी से धीरसाय ने अपने छोटे भाई अमीर साय का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद धीरसाय वहां से फरार हो गया।

घटना के कुछ देर बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने अमीर साय का शव देखा। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ शुरू की गई। पता चला कि जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी धीरसाय को को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर उन्होंने घटना को अंजाम देना बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Search

Archives