Home » नेशनल हाईवे पर हादसा : सड़क किनारे ऐगरोल खा रहे दो युवक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, मौत
रायगढ़

नेशनल हाईवे पर हादसा : सड़क किनारे ऐगरोल खा रहे दो युवक को ट्रक चालक ने मारी ठोकर, मौत

रायगढ़। रायगढ़-ओडिशा नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों युवक सड़क किनारे एग रोल खा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद चालक वहां से फरार हो गया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम डूमरमुड़ा निवासी प्रफुल्ल यादव बीती रात अपने एक दोस्त के साथ गांव के ही चौक पर गया था। दोनों युवक चौक पर सड़क किनारे ऐग रोल खा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन शासन-प्रशासन घटना को रोकने कोई प्रयास नहीं कर रहा। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। मृतकों को 25-25 हजार रूपए सहायता राशि दी गई। पुलिस ने लोगों से फरार ड्राईवर को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कहीं, तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

Search

Archives