रायगढ़। खड़ी हाइवा में प्लास्टिक बिछा रहे युवक पर लोडर चालक द्वारा फ्लाईएश डाल देने से उसमें दबकर युवक की मौत हो गई। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट की है। बताया जा रहा कि 12 घंटे तक फ्लाईएश के नीचे चालक दबा रहा जिसकी जानकारी किसी को नहीं लगी और आज सुबह यह बात सामने आई। मृतक सोनू 22 वर्ष खम्हारडीह डभरा निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार कामाक्षी ट्रांसपोर्ट की हाईवा सीजी 13 डी-5504 जेएसडब्ल्यू पॉवर प्लांट के लोडिंग पॉइंट पर फ्लाईएश लोड करने के लिए लाईन में लगी और वाहन को लोडर के सामने रख दिया। बताया जा रहा है गाड़ी में फ्लाईएश लोड करने से पहले उस पर प्लास्टिक बिछाना होता है ताकि अनलोड करते वक्त फ्लाईएश गाड़ी में ना चिपके। युवक गाड़ी पर चढ़कर प्लास्टिक बिछा रहा था। इसी दौरान लोडर चालक ने फ्लाईएश उसके ऊपर डाल दिया जिससे दबकर युवक की मौत हो गई।