Home » मोबाईल के फटने से युवक घायल
उदयपुर देश

मोबाईल के फटने से युवक घायल

राजस्थान-  चुरू शहर में एक युवक अपने मोबाईल को जेब में रखा था, जो धमाके के साथ फट गया। जब तक युवक कुछ समझ आता तब तक उसकी जींस पेंट में आग लग गई थी, जिसको उसने तुरंत उतारकर फेंक दिया । मोबाईल के फटने से उसकी जांघ जल गई, जिससे वहां पर गहरा जख्म बन गया ।
जानकारी के अनुसार चूरू थानांतर्गत रहने वाला अरबाज खान 19 वर्ष 15 दिन पहले ओप्पो कंपनी का ए54 हैंडसेट खरीदा था, मोबाईल ठीक तरीके चल रहा था । एक दिन अपने छोटे भाई को स्कूल का पेपर दिलाकर बाईक से वापस घर लौट रहा था तभी अचानक जेब में रखा हुआ मोबाईल फट गया, मोबाईल के फटने से उसका जींस पेंट पूरी तरह से जल गया, जिसे उसने तुरंत उतारकर फेंक दिया। धमाके से उसके जांघ में जख्म बन गए। तभी रास्ते से गुजर रहे परिचितों ने उसे हाॅस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। जहां अभी वह खतरे से बाहर है।

Search

Archives