Home » हटाई गई ओडिशा की महिला आयोग अध्यक्ष मिनाती बेहरा, ये है वजह…
देश

हटाई गई ओडिशा की महिला आयोग अध्यक्ष मिनाती बेहरा, ये है वजह…

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने असंतोषजनक प्रदर्शन का हवाला देते हुए सोमवार को मिनाती बेहरा को ओडिशा राज्य महिला आयोग (SCW) के अध्यक्ष पद से हटा दिया। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मिनाती बेहरा के कार्यकाल के दौरान उनका प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। मामलों के निपटारे और कैंप कोर्ट आयोजित करने में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को बेहरा को पद से हटाने की अधिसूचना जारी की हालांकि मामला सोमवार को सामने आया।

Search

Archives