हैदराबाद। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में स्ट्रीट फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 15 लोग मामोज खाने के बाद बीमार हो गए हैं। सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामले में स्टॉल लगाने वाले 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि बंजारा हिल्स थाना इलाके के नंदीनगर में संचालित फूड स्टॉल से मामोज खाने के बाद 31 साल की एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नंदीनगर निवासी रेशमा बेगम के रूप में हुई है। उसी स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 अन्य लोग बीमार हो गए। पुलिस ने बताया कि चिंताल बस्ती में यह स्टॉल करीब तीन माह पहले बिहार से आए अरमान और उसके पांच दोस्तों ने लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी महिला की मौत की वजह और उसकी बीमारियों की जांच की जा रही है।