Home » मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, गुस्से में सास और साले की हत्या करने के बाद खुद भी कर ली आत्महत्या
देश

मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, गुस्से में सास और साले की हत्या करने के बाद खुद भी कर ली आत्महत्या

महाराष्ट्र. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वापस भेजने से इनकार करने पर अपनी सास और साले की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बेनोडा गांव में हुई। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध आशीष ठाकरे ने हत्याओं के बाद  में खुद को आग लगा ली।

स्थानीय लोगों ने इलाके में एक घर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने में कामयाब रहे और उन्हें अंदर तीन जले हुए शव मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति के साले और सास की हत्या घरेलू विवाद से प्रेरित थी। पुलिस ने कहा कि आशीष ठाकरे ने कुछ महीने पहले अपनी पत्नी लता भोंडे से शादी की थी। कुछ समय पहले महिला ने अत्यधिक शराब पीने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उसे छोड़ दिया था।

ठाकरे ने बार-बार अपनी पत्नी को अपने पास लौटाने की मांग की, लेकिन उनकी पत्नी के परिवार ने इसे मानने से इनकार कर दिया। स्थिति तब बिगड़ गई जब ठाकरे ने अपने बहनोई को अपनी बहन को वापस भेजने की धमकी दी। देर रात वह अपने दोस्त की बाइक से धारदार हथियार से लैस होकर अपनी ससुराल पहुंचा।उसने अपनी सास और साले की हत्या कर दी। उसने एक रिश्तेदार को भी बुलाया और हत्याओं की बात कबूल की और बाद में खुद को आग लगा ली। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives