Home » अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में बम रखे होने की धमकी भरे काॅल से मचा हड़कंप
देश

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में बम रखे होने की धमकी भरे काॅल से मचा हड़कंप

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब मुंबई पुलिस को एक विमान में बम रखे होने संबंधी धमकी भरा काॅल आया। पता-तलाश के बाद पता चला कि महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक 10 वर्षीय लड़के ने यह फर्जी काॅल किया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मामला बहस्पतिवार की है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-112 पर एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में बम रखा है। पुलिस ने कॉल करने वाले को ढूढ़ने की कोशिश की तो पता चला कि कॉल सतारा जिले से एक 10 वर्षीय लड़के ने की थी। यह एक फर्जी कॉल निकली।

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि काॅल करने वाला लड़का कुछ गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है और उसका इलाज चल रहा है। फिलहाज मामले में जांच जारी है।

Search

Archives