Home » फिल्म शोले का सीन : छलांग लगाने के लिए चढ़ा विशाल पानी की टंकी पर, पत्नी ने ससुराल जाने से किया था इंकार
देश भोपाल

फिल्म शोले का सीन : छलांग लगाने के लिए चढ़ा विशाल पानी की टंकी पर, पत्नी ने ससुराल जाने से किया था इंकार

मध्यप्रदेश के गुना जिले में फिल्म शोले का सीन एक बार फिर सामने आया। एक युवक छलांग लगाने के लिए विशाल पानी की टंकी पर चढ़ गया। शोले में वीरू भी बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। गुना में भी पत्नी को मनाने के लिए पति ने इसी तरह की हरकत की। युवक टंकी से छलांग लगाने ही वाला था कि पत्नी ने उसे रोकते हुए साथ चलने की बात कही। तब जाकर पति टंकी से नीचे उतरा। युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस को भी  खासी मशक्कत करना पड़ी। इसका वीडियो भी सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार मामला गुना जिले के हड्डीमील क्षेत्र का बताया जा रहा है। पूरनपुरा विदिशा निवासी अभिषेक राय (26), पत्नी कृष्णा परिहार को मायके से ले जाने के लिए गुना आया हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद से पत्नी मायके में रह रही है। पति विगत बुधवार को गुना स्थित ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी को ससुराल जाने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने इंकार कर दिया। अभिषेक पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो वह मौके पर पहुंची। उसने पति को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं उतरा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने नीचे आने के लिए कहा गया। इस दौरान युवक टंकी से कूदने की धमकी देता रहा। कई घंटे मशक्कत के बाद भी उसे नीचे नहीं उतारा जा सका। पत्नी ने नीचे से आवाज लगाई कि वह उसके साथ ससुराल जाने के लिए तैयार है। पत्नी ने विश्वास भी दिलाया। पुलिस ने अभिषेक को किसी तरह रस्सी से बांधकर नीचे उतारा, ताकि अभिषेक आत्मघाती कदम न उठा ले।

Search

Archives