Home » पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने पर हत्या..क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर नारे लगा रहा था शख्स
देश

पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने पर हत्या..क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर नारे लगा रहा था शख्स

कर्नाटक। प्रदेश के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को पुष्टि की कि एक व्यक्ति को स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” चिल्लाने के बाद मंगलुरु के कुडुपु के पास भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाला गया, इस घटना के सिलसिले में लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा, “भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की एक घटना की सूचना मिली है। जिस व्यक्ति की पहचान अज्ञात है, उसने स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया। कुछ लोगों ने मिलकर उसे पीटा। बाद में उसकी मौत हो गई। 10-12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है और लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

सोशल मीडिया पर बंटे लोग

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग कहते हैं कि देशद्रोही नारों की कोई जगह नहीं है, वहीं कई लोगों का मानना है कि कानून को हाथ में लेना भी उतना ही बड़ा अपराध है। लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या सिर्फ नारा लगाने से किसी को मार डालना जायज हो सकता है?

Search

Archives