Home » पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर में ही लैंड कर भाग गया पायलट, ड्यूटी टाइम पूरा होने का दिया हवाला, 9 घंटे तक फंसे रहे यात्री
देश

पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर में ही लैंड कर भाग गया पायलट, ड्यूटी टाइम पूरा होने का दिया हवाला, 9 घंटे तक फंसे रहे यात्री

पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में सोमवार को एक अजीब स्थिति पैदा हो गई । पायलट ने अपना ड्यूटी टाइम पूरा होने के हवाला देते हुए फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़कर चला गया। फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर्स 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद में उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।

बता दें कि यह फ्लाइट एयर इंडिया की एआई-2022 थी, जो रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट का निर्धारित समय सुबह 10:35 बजे था, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान दिल्ली लैंड नहीं कर सका। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के निर्देश पर पायलट ने फ्लाइट को जयपुर में लैंड किया, जहां वह दोपहर तक उड़ान के लिए क्लीयरेंस का इंतजार करते रहे। जब क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई और पायलट का ड्यूटी टाइम खत्म हो गया, तो उन्होंने फ्लाइट को छोड़ दिया।

इसके बाद नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया और वैकल्पिक फ्लाइट की मांग की, लेकिन एयरलाइंस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 180 से ज्यादा पैसेंजर्स को करीब 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पैसेंजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके बाद कुछ पैसेंजर्स अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जबकि कुछ को एयरलाइंस कंपनी ने बस के माध्यम से दिल्ली भेजा।

Search

Archives