Home » युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की घटना में जहाज एक तरफ झुका, एक नाविक लापता
देश

युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की घटना में जहाज एक तरफ झुका, एक नाविक लापता

मुंबई के पास युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद युद्धपोत एक तरफ झुक गया और तमाम कोशिश के बाद उसे सीधा नहीं किया जा सका है। फिलहाल जहाज एक तरफ टिका हुआ है।

भारतीय नौसेना की जानकारी के अनुसार, बहु-भूमिका वाले युद्धपोत जहाज ब्रह्मपुत्र पर 21 जुलाई की शाम को उस वक्त आग लग गई थी, जब उसकी मरम्मत की जा रही थी। नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशमन कर्मियों की सहायता से जहाज के चालक दल ने 22 जुलाई की सुबह तक आग पर काबू पा लिया था। इसके अलावा, आग लगने के बाद जोखिम के आकलन के लिए सैनिटाइजेशन जांच समेत कार्रवाई की गई।

हादसे में एक नाविक लापता
जानकारी के मुताबिक युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की घटना में, युद्धपोत एक तरफ झुक गया है और तमाम कोशिशों के बावजूद, जहाज को सीधा नहीं किया जा सका है। फिलहाल जहाज एक तरफ टिका हुआ है। वहीं इस हादसे में एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों को बचा लिया गया है। वहीं जूनियर नाविक की तलाश की जा रही है। जबकि इस दुर्घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने जांच का आदेश दिया है।

Search

Archives