नेशनल डेस्क: शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने धुआंधार ओपनिंग कर इंडस्ट्री की अब तक की बड़ी रीलीज और हिट फिल्म बन गई। बाॅयकाट करते करते यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। बता दें कि पहले दिन जहां पठान ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं ओवरसीज कलेक्शन में शाहरुख की फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमाए। वहीं अब दूसरे दिन की बात करें तो ‘पठान’ ने भारत में ही केवल लगभग 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके अलावा पठान के तमिल और तेलुगु वर्जन ने दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक बिजनेस किया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘पठान’ पहली फिल्म बन गई है इसके साथ ही इसने एक इतिहास बना दिया है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पठान’ पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी।
बता दें कि शाहरूख ने चार साल बाद पठान मूवी से कमबैक किया है। इससे पहले शाहरूख फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आए थे। वहीं अब पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है।