Home » घर का दरवाजा टूटा देख महिला शिक्षक के उड़ गए होश, थोड़ी ही देर में पहुंची पुलिस
देश

घर का दरवाजा टूटा देख महिला शिक्षक के उड़ गए होश, थोड़ी ही देर में पहुंची पुलिस

बंडामुंडा। शिक्षक के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी समेत चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया है। शिक्षक जब स्कूल से घर लौटी तो पीछे का दरवाजा टूटा देख उसके होश उड़ गए। अनहोनी की आशंका से भीतर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़े हुए थे। चोरों ने नगदी समेत करीब 2 लाख 10 हजार का सामान पार कर दिया था। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार  बंडामुंडा सी सेक्टर रेलवे कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े एक रेलवे स्कूल के शिक्षक के घर चोरी की। क्वार्टर संख्या 14 की निवासी रेलवे स्कूल के शिक्षक अजीत कुमार मोहंती के घर में मंगलवार सुबह 8 से 11 बजे के बीच चोरों ने हाथ साफ किया है। हर रोज की तरह मंगलवार सुबह अजीत और उनकी पत्नी रश्मि रेखा पाणिग्राही स्कूल चले गए। दिन के 11 बजे जब रश्मि रेखा पाणिग्राही घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। घर की अलमीरा खुली हुई थी। सामान अस्त-व्यस्त थे। जेवरात समेत नगदी रकम गायब थे। इसके बाद रश्मि ने घटना की जानकारी बंडामुंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अजीत मोहंती ने पुलिस को बताया कि उनके घर के अलमीरा से करीब दो लाख रुपए का आभूषण और दस हजार रुपए नगद चुरा लिए है। बंडामुंडा सी सेक्टर स्थित क्वार्टर संख्या 184 में भी 9 फरवरी को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इनके घर से भी चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण सहित नगदी पार किए हैं, मामले में पुलिस की पतासाजी जारी है।

Search

Archives