Home » चलती कार की छत पर रखकर बम फोड़े, गाड़ी के नंबर प्लेट भी छुपाए, उपद्रवियों की तलाश
देश

चलती कार की छत पर रखकर बम फोड़े, गाड़ी के नंबर प्लेट भी छुपाए, उपद्रवियों की तलाश

गुरुग्राम। एक वीडियो में कुछ युवक कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चलती गाड़ी की छत के ऊपर पटाखे फोड़ने का स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है, वहीं गुरुग्राम के एसीपी ने वीडियो को लेकर कहा कि गुरुग्राम पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की है। अब सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहा है। एक वीडियो में कुछ युवक कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चलती गाड़ी की छत के ऊपर पटाखे रखकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।

पहले भी आए इस तरह के वीडियो

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन युवाओं ने चलती कार के ऊपर पटाखे फोड़े। खास बात यह है कि गुरुग्राम में इस तरह का कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले चलती गाड़ी के ऊपर पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया था। उस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते गाड़ी को जब्त कर लिया। चलती कार के छत पर पटाखे फोड़ कानून की धज्जियां उड़ा रहे लोग. गुरुग्राम का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो पर बोले एसीपी

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पहला वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर 70 का है, जहां एक मॉल के सामने चलती कार की छत पर पटाखे जलाए जा रहे हैं। कार चालक ने अपनी नंबर प्लेट भी बदल ली है, ताकि उसकी पहचान न हो सके। दूसरा वीडियो भी गुरुग्राम का बताया जा रहा है, जिसमें एक अन्य कार पर पटाखे रखकर उसे चलाया जा रहा है।

गोल्फ कोर्स रोड का है वीडियो

वीडियो में इस कार का नंबर भी साफ नजर आ रहा है। सिर्फ कार सवार ही नहीं, बल्कि बाइक सवार भी गुरुग्राम की सड़कों पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाते पाए गए। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार सड़क पर तेज रफ्तार में स्टंट करता नजर आ रहा है।

Search

Archives