Home » ऑपरेशन सिंदूर से बेचैन पाकिस्तान ने दागी ‘मिसाइल’, भारत ने हवा में ही कर दिया नाकाम
दिल्ली-एनसीआर देश

ऑपरेशन सिंदूर से बेचैन पाकिस्तान ने दागी ‘मिसाइल’, भारत ने हवा में ही कर दिया नाकाम

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर’ के लॉन्च होने से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी करने के बाद अब भारत पर ‘मिसाइल’ दागने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तानी मिसाइल हमला को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया गया। पंजाब में बॉर्डर से सटे अमृतसर में पाकिस्तान की मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। भारत के आगे पाकिस्तान इस समय चारों खाने चित है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से तो पाकिस्तान की बौखलाहट पीक पर है।

बता दें कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का ऐसा बदला लिया है, जिससे पूरा पाकिस्तान बेचैन हो उठा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। भारत ने इस हमले में स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट वेपन सिस्टम, गाइडेड बम किट और एक्सकैलिबर गोला-बारूद दागने वाली एम 777 होवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकाने पर सटीक हमला कर पाकिस्तानी में तबाही मचा दी, वहीं, पहलगाम हमले के बाद से ही एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हो रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में नागरिकों को भी निशाना बना रहा है, जिसमें पुंछ में 13 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी फायरिंग में 44 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Search

Archives