Home » अयोध्या की कनेक्टिविटी पर रेलवे का फोकस, नई ट्रेनें चलाने के लिए प्रत्येक मंडल से मांगे 90 कर्मी
देश

अयोध्या की कनेक्टिविटी पर रेलवे का फोकस, नई ट्रेनें चलाने के लिए प्रत्येक मंडल से मांगे 90 कर्मी

अंबाला। अयोध्या धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में भी उत्साह है। देशभर में तैयारी जोरों पर हैं। रेलवे ने भी इस रूट पर अपनी कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। अयोध्या धाम में पहुंच रहीं ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा नई गाडिय़ों को रूट पर उतारने के लिए सभी जोन तैयारियों में जुटे हैं, जहां से भी ट्रेन संचालन की संभावनाएं मिलेंगी, वहां से ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि देश भर के हर कोने से ट्रेन अयोध्या धाम तक पहुंच सके। दूसरी ओर रेल, अधिकारियों ने सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर भी गाइड लाइन जारी कर दी हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बाद अब मंडल स्तर पर भी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अपने-अपने डिवीजन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर्मचारियों को अलर्ट और जागरूक कर रहे हैं, ताकि कोई भी जानकारी मिले, उसे कंट्रोल के माध्यम से साझा किया जा सके।

उत्तर रेलवे के अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों से कर्मचारियों को अस्थायी रूप से अयोध्या धाम भेजा जाएगा। इसको लेकर सभी जोन करीब 90-90 कर्मचारियों को तैनात करने जा रहे हैं। अब अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने इस रूट पर दौड़ रहीं ट्रेनों की जानकारी के लिए होम वर्क शुरू कर दिया है। इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ानी है। रेलवे का ऑपरेटिंग विभाग ही तय करेगा कि इस रूट पर और कौन सी गाडिय़ों को चलाया जा सकता है। ऐसी हालात में इस रूट पर दौड़ रही गाडिय़ों के टाइम में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है। 16 डिब्बों वाली गाडिय़ों में डिब्बों की संख्या 24 तक की जा सकती है। आने वाले समय में नई आधुनिक ट्रेनों को चंडीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, ऊना आदि स्टेशनों से अयोध्या धाम के लिए ट्रेनों को चलाया जा सकता है।

आरएम मंदीप सिंह भाटिया ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट किया है। इन सभी को कहा कि वे अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहें और कोई भी जानकारी मिले, उसे तुरंत कंट्रोल के माध्यम से सूचित करें। ऐसी किसी भी सूचना को हल्के में न लिया जाए। दरअसल इन दिनों अयोध्या धाम को लेकर आवाजाही ज्यादा होनी हैं, इसे लेकर फील्ड स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों रेलवे ऐसी कई घटनाएं हुई थीं, जिसमें रेल संचालन को प्रभावित करने के लिए ट्रैक पर स्लीपर रख दिए गए थे। इसी कारण रेलवे बोर्ड ने भी गाइड लाइन जारी की थी, जिसके बाद मंडल के अधिकारी निचले स्तर तक कर्मचारियों को अलर्ट कर रहे हैं। पहले कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर 22 जनवरी को अयोध्या धाम के लिए भी लोगों की आवाजाही काफी होगी। ऐसे में फील्ड में रहने वालों को भी दिशा निर्देश दिए हैं।

Search

Archives