नई दिल्ली- डीजे बंद करने के लिए कहने पर पड़ोसी ने आठ माह की गर्भवती महिला को गोली मार दी। गोली उसके गर्दन के आर-पार हो गई। इस घटना में महिला के कोख में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है, जबकि महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
यह दर्दनाक मामला समयपुर बादली के सिरसपुर का है। घायल महिला की पहचान रंजू (30) के रूप में हुई है। वह अपने पति पवन के साथ गली नंबर आठ में रहती थी। वह आठ माह की गर्भवती थी। पवन इलाके में मजदूरी करता है। घटना की चश्मदीद रंजू की भाभी ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले हरीश को दस दिन पहले बेटा हुआ है। रविवार को उसके घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में परिवार वाले डीजे बजा रहे थे। तेज आवाज में डीजे बजने से गर्भवती रंजू को दिक्कत हो रही थी। बालकनी में वह रंजू के साथ आ गई और हरीश को डीजे बंद करने के लिए कहा। हरीश ने उनकी बातों को सुनने के बाद अपने दोस्त के हाथ से पिस्टल लेने के बाद गोली चला दी। इस घटना में महिला के कोख में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है, जबकि महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है परिवार वाले घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद रंजू को लेकर अस्पताल चले गए। पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तड़के हरीश और उसके दोस्त अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
