फरीदाबाद। अरावली पहाड़ी की तलहटी में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड किनारे 111 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हनुमान जी बैठी हुई अवस्था में मूर्ति एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति है। हनुमान जी का यहां प्राचीन मंदिर है।
यह जगह हनुमान तीर्थ स्थल के तौर पर प्रसिद्ध है। मूर्ति तक पहुंचने के लिए काफी सीढ़ियां बनी हुई हैं। यहां पहुंचकर अरावली का पूरा नजारा देखा जा सकता है। बता दें जो लोग यहां अरावली की खूबसूरती का आनंद लेने आते हैं वह मूर्ति को देखने जरूर आते हैं। ऑनलाइन सर्च कर मूर्ति की लोकेशन पता करते हैं। यहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
एनसीआर से आते हैं लोग
हनुमान जी के इस प्रसिद्ध मंदिर में फरीदाबाद-गुरुग्राम ही नहीं बल्कि एनसीआर से लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। इतनी बड़ी मूर्ति देखकर सभी अचंभित हो जाते हैं। यहां पर हर मंगलवार-शनिवार को भक्तों का तांता लगता है।