Home » पंजाब, गुजरात और असम में मचा हड़कंप, मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली-एनसीआर देश

पंजाब, गुजरात और असम में मचा हड़कंप, मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

नईदिल्ली। गुजरात, पंजाब और असम में तीन मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हडक़ंप मच गया। आनन-फानन मॉल को खाली कराया गया और जांच की गई। पंजाब के मॉल में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दोपहर करीब तीन बजे सूरत के एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस, बम स्क्वायड दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गया। उसके बाद मॉल की जांच की गई।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि डुमस रोड पर वीआर मॉल में तलाशी ली गई, लेकिन परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ईमेल अफवाह निकली। पुलिस के अनुसार, चार महीने में यह दूसरी बार है जब मॉल को इस तरह का ईमेल भेजा गया है। नवी आबादी रत्न सिंह चौक के नजदीक स्थित वी-आर मॉल (ट्रीलियम) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात युवक ने मॉल के प्रबंधकों को फोन किया और कहा कि मॉल में बम लगाए गए हैं। इसकी जानकारी प्रबंधकों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मॉल का चप्पा-चप्पा खंगाला। पुलिस ने करीब दो घंटे तक यह तलाशी अभियान चलाया। इसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है। इससे पहले मध्य गुवाहाटी के सिटी सेंटर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मॉल को खाली कराया गया। राज्य सचिवालय के करीब स्थित सिटी सेंटर मॉल को शाम चार बजे के आसपास खाली करा लिया गया। जांच में कुछ भी बरामद नहीं हुआ। असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉल अधिकारियों को परिसर में बम की मौजूदगी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ था।

Search

Archives