Home » एक नहीं, दो नहीं, आठ शेरों की दहाड़ से ग्रामीणों में दहशत
देश

एक नहीं, दो नहीं, आठ शेरों की दहाड़ से ग्रामीणों में दहशत

अमरेली। गुजरात के अमरेली की एक गली में रात में एक नहीं, दो नहीं, आठ शेर देखे गए। शेरों की दहाड़ सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। हालांकि ये शेर बिना कुछ नुकसान पहुंचाते हुए रात भर इधर-उधर विचरण करते रहे और तड़के जंगल की ओर लौट गए। शेरों के विचरण का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये सभी शेर जंगल की ओर चले गए हैं लेकिन गांव के ग्रामीणों में दहशत अब भी बना हुआ है, उन्हें डर है कि शेर फिर दोबारा गांव की गलियों में आ सकते हैं और बड़ा नुकसान कर सकते हैं।

Search

Archives