Home » दिवाली की रात घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
देश

दिवाली की रात घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

फिरोजपुर। बीएसएफ के जल्लोके बीओपी पर दीपावली की रात 10.18 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ जवानों ने मुस्तैदी करते हुए ड्रोन की तरफ सात राउंड फायर किए और दो इलू बम चलाए। इस दौरान ड्रोन उधर से वापिस चला गया। बीएसएफ और पुलिस द्वारा आसपास के गांवों के सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Search

Archives