Home » नहर में कार गिरने से एक युवक की मौत, एक लापता, एक तैरकर आया बाहर
देश

नहर में कार गिरने से एक युवक की मौत, एक लापता, एक तैरकर आया बाहर

सोनीपत। सोनीपत के ककरोई गावं सीएलसी हैड के पास नहर में कार गिर गई। कार में तीन युवक सवार थे। उनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से रात में कार को बाहर निकाला। इस बीच मनीष शर्मा का शव बरामद हो गया। मयूर विहार का विकास अभी लापता है। विकास को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। युवक की तलाश के लिए नहर में सर्च किया जा रहा है।

सेक्टर-23 सोनीपत के रहने वाले अशोक, अपने साथी हिसार के गांव गढ़ी निवासी मनीष शर्मा व मयूर विहार सोनीपत के विकास के साथ कार में सवार होकर रात को गांव रोहट की तरफ से सोनीपत आ रहे थे। गांव ककरोई के पास उनकी कार सीएलसी हैड के पास नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार तीनों युवक नहर में जा गिरे। इसके बाद युवक विकास तो नहर से निकल आया, लेकिन दो डूब गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विकास को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से रात में कार को बाहर निकाला। इस बीच मनीष शर्मा का शव बरामद हो गया। मयूर विहार का विकास अभी लापता है।

Search

Archives